Monday, February 19, 2007

खाली सी जिन्दगी

मैं जाने कहा कहा भटकी हूँ
एक रोशिनी की तलाश मे
अब तो सिर्फ कुछ बूंदी ही
रह गए नैनो के खली ग्लास मे
इस तपती धूप मे जल्द ही
यह भी सूख जाये ना
डरती हूँ इस बात से की
कदम कही रूक जाये ना
जानती हूँ की मेरी रोशिनी
की तलाश अभी अधूरी है
पर क्या करूं यह भी
तो मेरी एक मज बूरी है
आज तक जिन्दगी से मैंने
कभी हार नही मानी
इसलिये आज यह मैंने
दिल मे है ठानी
की इस जिन्दगी को अपनी सांसे
छेन ने नही दूँगी
आज इस जिन्दगी का रुख ही
मैं मोड दूँगी
आज यह जिन्दगी खतम करके
सास ओं से पीछा चुरा रही हूँ
अर्ध्वेरम से यह शुरू हुई थी
आज इसमे पुर्न्वेरम लगा रही hoon
.

No comments: