Thursday, September 13, 2007

तुम्हारे लिए ..

दिल की घुटन मे बंद एक आवाज़ है मेरी
कोई सुन ले इसे तो मैं करार पाऊँ ................
इन बंद होंठों को जुबां अगर मिल जाये
तो मैं भी शब्दों की बाहार पाऊँ ..........
लोग कहते है मुझसे की आँखें ख़ूबसूरत है तुम्हारी
इन्हे अगर कोई पढ़ ले तो मैं भी सवर जाऊं ......................
बाहें फैलाये खडी हूँ मैं भी दर पर अपने
की उसकी बाँहों मे जा के मैं भी बिखर जाऊं ..........

कभी कहा नही

कभी कहा नही उनसे की मोहब्बत है
डरते थे की कही ना वो खफा हो जाये

इश्क़ को अपने हमने आँखों मे छुपा कर रखा
पलकों की चादर से हमेशा उसे बचा कर रखा
निगाहों को भी ना उनसे गुफ्तगू करने दी
की हमने ........
कभी कहा नही उनसे की मोहब्बत है
डरते थे की कही ना वो खफा हो जाये

वो हमे अपना जिगरी दोस्त कहते थे हमेशा
अपनी हर बात वोह हमसे कहते थे हमेशा
पर अपनी ज़ुबां पर कभी आने ना दिया
की हमने ...............
कभी कहा नही उनसे की मोहब्बत है
डरते थे की कही ना वो खफा हो जाये

एक दिन ऐसा आया जब उनकी डोली को हमने विदा किया
करते और क्या भला हमने "जिगरी दोस्त" का फ़र्ज़ अदा किया
जिगर मे दर्द की एक हूक उठी थी हमारे
की तब भी हमने .............
कभी कहा नही उनसे की मोहब्बत है
डरते थे की कही ना वो खफा हो जाये

आज एक और ऐसा दिन जिन्दगी मे फिर आया है
कंधे पर उनका ही जनाज़ा हमने उठाया है
उनके आखरी ख़त को पढ़ कर अब जीं ना पिएंगे हम
की उन्होने भी लिखा था ...........
कभी कहा नही उनसे की मोहब्बत है
डरते थे की कही ना वो खफा हो जाये

ज़ख्म

दिल की हालत है क्या यह किन लफ़्ज़ों मे करें हम बयां
की अरमानों की अर्थी उठी है आज किसी सजी डोली की तरह ..........................

सजाया तो गया है इसको भी फूलों से ही
क्यों लग रही है इनकी चुवन हमे काटों की तरह ..............

संभलना ऐ दुनिया वालो की जाते - जाते भी ना हम कहीँ ज़ख़्मी हो जाएँ
की और भी ज़ख्म अपने कंधे पे लिए जा रहें है हम किसी इलज़ाम की तरह ...................

अब एक और दाग ना सह सकेंगे हम अपने दमन मे
की जीं ना सके इस दुनिया मे हम बनके आम इंसानों की तरह ...............

वोह रात

वोह कुछ ऐसी पहली मुलाक़ात थी
एक बड़ी ही हसीन रात थी ..........

नज़रों से लिखी थी एक कहानी
आसूं बहे थे बनकर जब पानी
हूठों से छुआ था उनके हूठों ने
महक उठी थी मैं बनकर रात की रानी

वोह कुछ ऐसी पहली मुलाक़ात थी
एक बड़ी हसीन रात थी ...........

उस रात के आँचल में
हम समां गए
वो अपनी बाँहों की चादर उडा गए
आज होटों पर दिल की हर बात थी

वो कुछ ऐसी पहली मुलाक़ात थी
एक बड़ी ही हसीन रात थी .............

वोह दुल्हन बनी .....

होश थिकनाये नही रह गए है जब से
गुजरे कल मे हमने उसे दुल्हन बना देखा ....
क्या किस्मत पाई है यारो आपना दिल देके भी
नही है मेरे हाथों मे उसके दिल की रेखा ......

टूट कर चक्ना चूर हूए है मेरे सपने
रो पडे है आज मेरे साथ यह मेघा .........
जाते हूए देख रहा हूँ घर की छत से
तस्सली मिली जब सनम ने भी बस एक बार ...........आखरी बार ....मुझे पलट के देखा

जिन्दगी की जिन्दगी

पेडों की छाओं सी जब दिखती है जिन्दगी
फिर सूरज की धूप सी क्यों जलती है जिन्दगी .....
जब थमते हुये कदम सी लगती है जिन्दगी
फिर रूक कर क्यों चलने लगती है जिन्दगी ......
यूं तो फूलों के रंग से भरी होती है जिन्दगी
फिर यह क्यों काँटों सी लगने लगती है जिन्दगी .....
थक कर जब उस से पूछा की जवाब इसका दे ए जिन्दगी
तो वोह मुस्कुरा कर बोली यही जानने के लिए ही .............
आज तक जीं रही है यह जिन्दगी ............

फिर एक बार

चांदनी रात मे जब तारे चमकने लगे
हम फिर से वो कविता लिखने लगे

जिसमे तुम्हारा ज़िक्र बार बार आया करता है
क्या करें की यह दिल अब भी तुम्ही पर मरता है

एक बार बस उस चिलमन से झाक कर देख लो मुझे
की जीं भर कर देखना चाहता हूँ आज मैं तुझे

माँ

नैनो मे हमेशा एक आस है तेरे आने की
दिल मे एक तमन्ना है बस तुझे पाने की ...........

जिन्दगी मे दूसरों को देख कर महसूस हुआ
की तू भी कही से मुझे देती होगी दुआ ........

कितनी सारी है जो करनी है तुझसे बातें'
तेरी लोरी के बिना सूनी है मेरी रातें.............

कंधे पर सूने को मन इंतजार कर ता है
झूठ है यह सपना फिर भी दिल ऐतबार कर ता है .......

बिस्तर पर लेट कर तेरा इंतजार करती हूँ
हाँ
माँ मैं तुझे बहुत प्यार करती हूँ ...

ज़यादा नही मांगती तू बस एक बार आजा
वहेम ही सही एक बार माँ मुझे गले लगा जा .....गले लगाजा ........

Tuesday, September 11, 2007

तलाश

ना रोशिनी है , ना सवेरा है
चारों तरफ बस अँधेरा है
तलाश भी करें तो किधर करें
जिन्दगी ने तोड़ कर यूं बेखेरा है.................

उम्मीद उठती है , फिर टूट जाती है
राहें ना कही मंज़िल पाती है
बयां करें तो कैसे करें
दिल मे सिर्फ दर्द का डेरा है ...................